दिल्ली

delhi

छावला: शराब तस्करी के मामले में एक महिला गिरफ्तार, 105 क्वार्टर बरामद

By

Published : Mar 10, 2021, 8:27 AM IST

दिल्ली में शराब तस्करी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में छावला थाना की पुलिस टीम ने एक महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Delhi Police arrested a woman for revealing liquor smuggling case in Chhawla
छावला थाना

नई दिल्ली: छावला थाना की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से 105 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. गिरफ्तार महिला तस्कर की पहचान अंजू देवी के रूप में हुई है, यह श्याम विहार, नजफगढ़ की रहने वाली है.

पेट्रोलिंग टीम ने महिला को संदिग्ध हालत में देखा

डीसीपी संतोष मीणा ने बताया की बीती रात जब कांस्टेबल जितेंद्र और मुकुल इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे, तो उसी दौरान उनकी नजर एक महिला पर पड़ी. जो संदिग्ध हालत में प्लास्टिक बैग लिए नजर आ रही थी.

ये भी पढ़ें:-20 कार्टन शराब और एसयूवी कार के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार


प्लास्टिक बैग में भरे हुए थे शराब के क्वार्टर

पुलिस टीम ने जब उस महिला के पास मौजूद प्लास्टिक के बैग को चेक करने के लिए देखा, तो उसमें शराब के क्वार्टर भरे हुए थे. जब गिनती की गई तो उसमें से 105 क्वार्टर बरामद किए गए. यह शराब सिर्फ हरियाणा में ही बिकने के लिए मान्य थे. उसके बाद महिला खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details