नई दिल्ली: इंद्रपुरी पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कोविड मरीज को एंबुलेंस में ले जाने के नाम पर ठगी कर मोटी रकम वसूलता था. इंद्रपुरी पुलिस को एक जानकारी मिली थी कि दासघरा गांव के पाश एक एंबुलेंस ड्राइवर कार्डियो केयर एंबुलेंस प्राइवेट लिमिटेड कोविड मरीजों को ले जाने के नाम पर कई गुना अधिक पैसे वसूल रहा है.
दिल्ली पुलिस ने सुंदरपुरी में एक जालसाज को गिरफ्तार किया जानकारी मिलते ही इंद्रपुरी एसएचओ के निगरानी और मयपुरी एसीपी के निर्देशन में टीम बनाई गई. जिसके बाद एंबुलेंस के मालिक मिमोह कुमार बुंदवाल को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि इस पेंडेमिक में महज एक महीने पहले ही ये काम शुरू किया, ताकि कम समय मे खूब पैसा कमाया जाए.
अब तक कई लोगों को वो लूट चुका था. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एमबीबीएस है और दो साल से एंबुलेंस का व्यवसाय कर रहा है, लेकिन इस आपदा की घड़ी में उसने पैसे के लालच में लोगों को लूटना शुरू किया.
ये भी पढ़ें:-इंद्रपुरी पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार
इसी कंपनी से अभी हाल ही में गुरुग्राम से एक व्यक्ति ने लुधियाना के लिए एंबुलेंस किराए पर लिया, तो उससे एक लाख 20 हजार किराया वसूल गया. बाद में अरेस्ट होने पर पैसे वापस कर दिए. पुलिस ने उस एंबुलेंस को सीज कर लिया, जिससे उसने पिछले एक महीने में कई लोगों से अधिक किराया वसूला. आरोपी दासघरा गांव इंद्रपुरी का रहने वाला है.