दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

दिल्ली पुलिस ने 6 ऑटो लिफ्टर और स्नैचरों को किया गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस की टीम ने ऑपरेशन अंकुश के दौरान पिछले 24 घंटों के भीतर अलग-अलग इलाके से 6 ऑटो लिफ्टर और स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. (Delhi Police arrested 6 auto lifters and snatchers from different areas within 24 hours during Operation Ankush) इनके पास से चोरी के 4 वाहन, 2 मोबाइल, 500 रुपए कैश और आधार कार्ड बरामद किया है.

ऑटो लिफ्टर और स्नैचर गिरफ्तार
ऑटो लिफ्टर और स्नैचर गिरफ्तार

By

Published : Sep 15, 2022, 4:54 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी जिला पुलिस की टीम ने ऑपरेशन अंकुश के दौरान दिल्ली पुलिस ने पिछले 24 घंटों के भीतर 3 अलग-अलग इलाकों से 6 ऑटो लिफ्टर और स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला सोनिया विहार थाना का है. जब पुलिस ने बाइक चोरी कर ले जा रहे दो ऑटो लिफ्टर को रंगेहाथों गिरफ्तार किया.

ऑटो लिफ्टर और स्नैचर गिरफ्तार

डीसीपी (Deputy Commissioner of Police) संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सरताज अली और संजू के तौर ओर हुई है. दोनों करावल नगर इलाके के रहने वाले हैं. सोनिया विहार के दूसरे पुस्ते पर मोटरसाइकिल को धक्का लेकर जा रहे युवकों से जब पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की तो बाइक चोरी की निकली. उन्होंने कबूल किया कि वो लोग बाइक को चोरी कर ले जा रहे हैं, जिसके बाद दोनों के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने अपनी पहचान सरकार और संजू के तौर पर बताई. लगातार पूछताछ में उन्होंने ऑटो लिफ्टिंग के कई मामलों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया. उनके कहने पर एक और चोरी की बाइक बरामद हुई है. सरताज भजनपुरा थाने का बीसी के है. उसके खिलाफ 16 मामलें (डकैती, छीनाझपटी, सेंधमारी, चोरी और शस्त्र अधिनियम आदि) दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, गाड़ी चोरी और स्नैचिंग जैसी वारदातों को देता था अंजाम


दूसरा मामला, ज्योति नगर थाना का है. जब पुलिस की टीम ने मोबाइल छीन कर भाग रहे दो झपटमार को गिरफ्तार किया. इनके पास से छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने लोनी गोल चक्कर टैक्सी स्टैंड के पास एक व्यक्ति को चोर-चोर पकड़ो, चिल्लाते हुए देखा. वह मीत नगर की तरफ भाग रहा था और चिल्ला रहा था. उसके कहने पर मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ एएसआई नरेश, एचसी नवीन और कॉन्स्टेबल अनिल ने पीछा किया और लोगों की मदद से ट्रैफिक जाम में फंसे नीले रंग की स्कूटी पर चल रहे दो लोगों को पकड़ लिया.

इस बीच शिकायतकर्ता नमन भी मौके पर पहुंचा और खुलासा किया कि उन्होंने उसके हाथ से मोबाइल फोन और वॉलेट से भरी पॉलीथिन छीन ली थी. पुलिस के तलाशी लेने पर उनके पास से मोबाइल फोन और वॉलेट से भरा एक बैग बरामद किया गया. इसमें 500 रुपए नकद और पीड़ित का आधार कार्ड था. आरोपी की स्कूटी की जांच की गई तो वह भी चोरी की निकली.

आरोपियों की पहचान सुहैल और सलमान के तौर पर हुई. दोनों मुस्तफाबाद के रहने वाले हैं. सुहेल के खिलाफ लूट का एक मामला पहले से दर्ज है. जबकि सलमान के खिलाफ चोरी, झपटमारी और आर्म्स एक्ट के 4 मामले दर्ज हैं.

तीसरा मामला दयालपुर थाना का है. डीसीपी ने बताया कि दयालपुर में स्नैचिंग के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. एसएचओ दयालपुर की देखरेख में एसआई रवि पूनिया, हेड कांस्टेबल हरेंद्र, हेड कांस्टेबल सतबीर और हेड कांस्टेबल दीपक की टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और विश्लेषण किया. टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ ह्यूमन इंटेलिजेंस भी जुटाई गई. गुप्त सूचना के आधार पर नेहरू विहार के एक मकान में छापा मारा गया और वहां शाहिद उर्फ शाहरुख नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया.

पूछताछ के दौरान उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और अपने सहयोगी के बारे में खुलासा किया. उसकी निशानदेही पर सह आरोपी अशफाक को भी 'कुड़ा खट्टा' मेन बृजपुरी के पास से पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन, ओप्पो ए-16 भी बरामद किया गया. इससे पहले भी शाहिद पर 7 और अशफाक पर 3 मामले दर्ज हैं.
लगातार पूछताछ में उन्होंने क्षेत्र में झपटमारी के अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details