दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

रेमेडेसीवर की ब्लैक मार्केटिंग में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट - दिल्ली पुलिस ने रेमडेसिविर के 7 इंजेक्शन किये बरामद

लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से इंजेक्शन के 3 डोज बरामद किये गए हैं.

accused arrested
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 26, 2021, 4:15 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने कोरोना महामारी के दौरान रेमेडेसीवर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग के मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है. इसके साथ ही इन तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने रेमेडेसीवर के 7 इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान ललित गुप्ता, आकाश वर्मा और अनुज जैन के रूप में की गई है. तीनों दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

रेमडेसिविर की ब्लैक मार्केटिंग में पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

गुप्त सूचना पर किया गया गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इंजेक्शन की काफी ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है. इसी दौरान पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि दो व्यक्ति रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग करते हैं. वह इस इंजेक्शन को बेचने के लिए खान मार्केट आने वाले हैं. सूचना के आधार पर एसीपी कुलबीर सिंह ने लोधी कॉलोनी थाने के एसएचओ प्रफुल्ल कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई आनंद कुमार झा, पीएसआई दीपेंद्र, एएसआई प्रकाश चंद, हेड कांस्टेबल पंकज और कांस्टेबल दिनेश और सीताराम मीणा को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से मची हाहाकार के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार, दर्ज होना चाहिए हत्या का केस: हाई कोर्ट


छापेमारी कर पकड़ा
छापेमारी के दौरान टीम ने दो व्यक्तियों को एक होंडा सिटी कार के साथ पकड़ लिया. जांच करने पर उनके कब्जे से चार रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए. पूछताछ पर दोनों आरोपियों की पहचान ललित गुप्ता और आकाश वर्मा के रूप में की गई. दोनों ने खुलासा करते हुए बताया कि वह इस इंजेक्शन को अनुज जैन नामक व्यक्ति से खरीद कर ब्लैक में बेचते थे. उन्होंने 70,000 रुपये में इंजेक्शन बेचने की बात कबूल कर ली. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर अनुज जैन को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए गए. जांच में पता चला कि अनुज की चांदनी चौक पर दवा की दुकान है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details