दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

लोगों को बेवकूफ बनाकर एटीएम कार्ड बदल ठगी करने वाले दो गिरफ्तार - रोहिणी सेक्टर 5 में 2 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग करके न केवल अपराध पर अंकुश लगाने का काम कर रही है, बल्कि अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी जिला की बुध विहार थाना पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Delhi police arrested 2 crooks in Rohini Sector 5
ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2021, 6:03 PM IST

नई दिल्ली: रोहिणी इलाके के बुध विहार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एटीएम से पैसे निकालने के लिए मदद के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना कर एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दो में से एक शख्स पर पहले से तीन मामलेदर्ज हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस इनके खिलाफ आगामी कार्रवाई में जुटी गई है.

दरअसल दिल्ली पुलिस की बुध विहार थाना पुलिस द्वारा रोहिणी सेक्टर 5 में बेरिकेटिंग कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां से गुजरे पुलिस ने इनको चैकिंग के लिए रोका, जिसके बाद पुलिस को इन पर संदेह हुआ. इनकी पहचान विक्रांत उर्फ बोनी और नितिन के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें:-प्रताप एनक्लेव : घर में घूसकर गन प्वाइंट पर की थी लूट, गिरफ्त में बदमाश

पुलिस ने संदेह के आधार पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि इनमें से एक शख्स विक्रांत के खिलाफ पहले से भी कुछ मामले दर्ज थे. जिसके बाद पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की तो इन्होने अपना गुनाह कबूल कर लिया, और बताया कि यह किस तरह से एटीएम में गरीब और बुजुर्गों की मदद के नाम पर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया करते थे और उसके बाद उनका पूरा पैसा निकाल लिया करते थे.

ये भी पढ़ें:-तिलक नगर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया

फिलहाल ये दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. अब बुध विहार थाना पुलिस इनके खिलाफ आगामी कार्रवाई में जुट गई है. वहीं दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर जरूर अंकुश लग सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details