दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

मोती नगर: पीसीआर टीम ने दो चोर को चोरी सामान के साथ पकड़ा - 2 चोर गिरफ्तार मोती नगर दिल्ली

दिल्ली में लूट, स्नैचिंग और चोरी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की मोबाइल पैट्रोलिंग वैन यूनिट ने 2 चोरों को पकड़ा है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है.

delhi pcr team caught 2 thieves in moti nagar
पीसीआर टीम

By

Published : Apr 19, 2021, 10:00 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की मोबाइल पैट्रोलिंग वैन यूनिट ने 2 चोरों को हिरासत में लिया है. जिनके पास से चोरी गया समान भी बरामद कर लिया है. पीसीआर टीम ने आरोपियों को उस वक्त पकड़ा, जब वो चोरी का सामान ले कर जा रहे थे.

चोरों को हिरासत में लिया

डीसीपी पीसीआर ईशा पांडेय के अनुसार हेड कॉन्स्टेबल चंद्र भान और कॉन्स्टेबल अनिल ने मोती नगर इलाके में पैट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान दो चोरों को चोरी का सामान ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा. जिनके पास से चुराया गया 2 इलेक्ट्रिक मोटर, 1 बैटरी और टेबल फैन बरामद किया है. हिरसत में लिए गए आरोपियों की पहचान शाहिद और संदीप के रूप में हुई है, जो पटेल नगर के रहने वाले हैं.

पीछा कर दोनों को पकड़ा

पीसीआर ने दोनों आरोपियों को उस वक्त पकड़ा, जब उन्होंने मोती नगर इलाके में ड्यूटी के दौरान चार लड़कों को संदिग्ध अवस्था मे दो प्लास्टिक बैग में सामान ले जाता देखा. पीसीआर टीम को देख चारों लड़के सामान का थैला छोड़ भागने लगे. जिनमें से पुलिस ने पीछा कर दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि 2 आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर बच निकले.

ये भी पढ़ें:-चोरी के तीन मोबाइल और टैब के साथ स्नैचर गिरफ्तार

पीसीआर ने हिरसत में लिए गए दोनों आरोपियों को बरामद सामान सहित मोती नगर पुलिस थाने के हवाले कर दिया. जहां पुलिस ने सामानों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details