नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली के एक व्यापारी ने पड़ोसी को थप्पड़ मार दिया था. उसका बदला लेने के लिए पड़ोसी ने जो साजिश रची, वह किसी फिल्म से कम नहीं है. व्यापारी को पहले दो युवतियों के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाया गया. इसके बाद व्यापारी को डांस फ्लोर पर बुलाया गया. दोनों युवतियों ने व्यापारी के साथ डांस किया और फिर लिया गया बेइज्जती का बदला. जानिए क्या है मामला.
मामला गाजियाबाद के कौशांबी इलाके का है. यहां शुक्रवार शाम हाशिम नाम के व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी. पुलिस पूछताछ में पता चला था कि दो युवतियों ने हाशिम को फोन करके, वेव सिनेमा पर बुलाया था. आगे जानकारी की गई तो पता चला कि दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके का रहने वाला हाशिम दोनों युवतियों के बुलावे पर कौशांबी पहुंचा था. युवतियां उसे अपने साथ लेकर पास के डिस्को में चली गईं थी. वहां तीनों ने डांस किया.
इस दौरान डिस्को के बाहर हाशिम की हत्या की साजिश रची जा रही थी. जैसे ही हाशिम युवतियों के साथ बाहर आया, वैसे ही उस पर गोली चला दी गई. हाशिम अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर है. इस पूरी साजिश को रचने के लिए आरोपी को कई महीने लगे थे. इस वारदात का कारण सुनेंगे तो और भी ज्यादा हैरान रह जाएंगे.
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले हाशिम के पड़ोस में नवाब नाम का व्यक्ति रहता है. नवाब का कुछ समय पहले हाशिम से झगड़ा हो गया था. इसमें हाशिम ने नवाब को थप्पड़ मार दिया था. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. इस बेइज्जती से लगातार नवाब परेशान था. उसने दो साथियों के साथ हाशिम की हत्या की प्लानिंग शुरू की. सभी मिलकर परफेक्ट प्लान बनाना चाहते थे. नवाब ने बुआ की बेटी और उसकी सहेली को इसमें शामिल कर लिया.