नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने मालकिन के पैसे लेकर फरार होने के मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने दो ट्रॉली बैग, एक मोबाइल फोन, कुछ कपड़े और 83,76000 रुपये की नगदी बरामद की है. उसकी पहचान राघव के रूप में की गई है. वह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के खिजराबाद में परिवार के साथ रहता है.
बैंक में जमा करने को दिए थे पैसे
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि महिला ने डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने ड्राइवर राघव को बैंक में जमा कराने के लिए 85,00000 रुपये दिए. वह बैंक में जमा कराने की बजाए पैसों को लेकर भाग गया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कुलबीर सिंह ने डिफेंस कॉलोनी थाने के एसएचओ जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इसमें एसआई सुमित, एसआई वेद प्रकाश, हेड कांस्टेबल इंद्राज, कांस्टेबल नवीन, बृजेश और भूपेंद्र को शामिल किया गया.