दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

मालिक के पैसे लेकर फरार ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा, 83 लाख की नगदी बरामद

डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने मालकिन के पैसे लेकर फरार होने के मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राघव के रूप में की गई है.

Arrested accused driver
गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर

By

Published : Feb 3, 2021, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने मालकिन के पैसे लेकर फरार होने के मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने दो ट्रॉली बैग, एक मोबाइल फोन, कुछ कपड़े और 83,76000 रुपये की नगदी बरामद की है. उसकी पहचान राघव के रूप में की गई है. वह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के खिजराबाद में परिवार के साथ रहता है.

डिफेंस कॉलोनी से फरार ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा

बैंक में जमा करने को दिए थे पैसे

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि महिला ने डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उसने ड्राइवर राघव को बैंक में जमा कराने के लिए 85,00000 रुपये दिए. वह बैंक में जमा कराने की बजाए पैसों को लेकर भाग गया. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कुलबीर सिंह ने डिफेंस कॉलोनी थाने के एसएचओ जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इसमें एसआई सुमित, एसआई वेद प्रकाश, हेड कांस्टेबल इंद्राज, कांस्टेबल नवीन, बृजेश और भूपेंद्र को शामिल किया गया.

बरामद पैसे

ये भी पढ़ेंः डिफेंस कॉलोनी: चोरी के मामले में एक महिला गिरफ्तार, आभूषण बरामद

मारे गए कई जगह छापे

टीम ने कार छोड़े जाने वाले जगह के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जहां कार आरोपियों द्वारा छोड़ी गई थी संदिग्ध के परिवार के सदस्यों और दोस्तों के निवास सहित विभिन्न स्थानों पर कई छापे मारे गए और रिश्तेदारों के घरों पर सादे कपड़ों में भी कर्मचारियों की को तैनात किया गया लेकिन अंत में पुलिस ने सादे कपड़े में उसके घर के पास तैनात हो कर आरोपी को पकड़ लिया और उसकी नगदी कपड़े एक मोबाइल फोन भी बरामद किया निरंतर पूछताछ पर आरोपी ने खुलासा किया कि वह महिला के घर पर करीब तीन-चार साल से ड्राइवर के रूप में काम करता था और उसके मन में लालच आ गया जिसके बाद वह महिला शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए नगरी को लेकर फरार होने की कोशिश में था लेकिन वह पैसे लेकर भाग नहीं पाया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details