नई दिल्ली:लाल किला हिंसा मामले में गिरफ्तार हो चुके दीप सिद्धू ने घटना के समय फेसबुक लाइव किया था. यही फेसबुक लाइव उसकी मुश्किलें बढ़ाने वाला है. पुलिस उसके इस वीडियो को जांच के लिए रोहिणी स्थित एफएसएल भेजेगी और इसमें मौजूद आवाज से दीप सिद्धू की आवाज का मिलान किया जाएगा. इस जांच के लिए क्राइम ब्रांच ने अदालत से आदेश भी ले लिए हैं. जांच की रिपोर्ट बाद में उनके द्वारा अदालत को सौंपी जाएगी.
जानकारी के अनुसार बीते 26 जनवरी को लाल किला हिंसा के दौरान आरोपी दीप सिद्धू एवं इकबाल सिंह ने फेसबुक लाइव किया था. आरोप है कि दोनों ने वहां मौजूद लोगों को हिंसा के लिए भड़काया. इनके वीडियो क्राइम ब्रांच ने ले लिए हैं.
इसके अलावा दीप सिद्धू के 25 जनवरी को पंजाब के कई चैनल को दिए गए इंटरव्यू की रिकॉर्डिंग भी क्राइम ब्रांच ने जब्त की है. इन सभी वीडियो को आरोपपत्र के साथ अदालत में जमा करवाया गया है. पुलिस ने अदालत को बताया है कि दीप सिद्धू को 25 जनवरी को ही पता था कि वह पुलिस द्वारा तय किये गए रूट पर नहीं जाकर रिंग रोड पर जाएंगे.
पुलिस जल्द लेगी दोनों का वॉयस सैंपल