नई दिल्ली: साउथ-वेस्ट दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं पुलिस के मुताबिक, जिसकी लाश मिली है, उसकी पत्नी ने वसंत कुंज साउथ थाने में 25 जुलाई को मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कराई थी. मृतक मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-घर के बाहर शव रखकर प्रदर्शन जारी, दो दिन बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई