नई दिल्ली: डाबड़ी थाने की पुलिस ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान गजेन्द्र सिंह के रूप में हुई है, जो कृष्णा नगर के अनार बस्ती एक्सटेंशन का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, डाबड़ी पुलिस ने घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए एक अभियान भी शुरू किया है.
यह भी पढ़ें:-स्कूटी पर स्नैचिंग करने वाला हुआ गिरफ्तार, स्कूटी और फोन बरामद
ठिकाने से किया गिरफ्तार
पुलिस के अभियान के अंतर्गत डाबड़ी एसएचओ की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल विनय सिंह और कॉन्स्टेबल दिनेश की टीम को 15 फरवरी को इस पीओ के बारे में इंफॉर्मेशन मिली थी. इसके बाद पुलिस ने इनके ठिकाने से ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया था.