दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

तिलग विहारः 65 आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश गिरफ्तार

तिलक विहार पुलिस (tilak vihar police) ने 65 आपराधिक मामलों को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की दो मोबाइल और दो स्कूटी भी बरामद की गई हैं.

By

Published : Jun 5, 2021, 6:18 PM IST

tilak vihar crook arrest
तिलक विहार बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अपराध (crime in delhi) पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. इसी बीच तिलक विहार (tilak vihar police) चौकी के हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र, कॉन्स्टेबल सचिन और कॉन्स्टेबल सुनील इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी केशोपुर मंडी इलाके में एक स्कूटी पर संदिग्ध युवक दिखाई दिया.

वीडियो रिपोर्ट

इसके बाद पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कूटी सवार वहां से भागने की कोशिश करने लगा. वहीं मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया. जब स्कूटी की जांच की गई, तो वह पश्चिम विहार से चोरी की निकली.

यह भी पढ़ेंः-विदेशी करेंसी के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी मंगोलपुरी का बैड कैरेक्टर

आरोपी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है और इस पर पहले से 65 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी मंगोलपुरी इलाके का बैड कैरेक्टर भी है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की दो स्कूटी और दो मोबाइल बरामद किया है. साथ ही अलग-अलग थानों के 4 मामले भी सुलझाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details