नई दिल्लीःकनॉट प्लेस पुलिस ने एक फर्जी जॉब एजेंट को गिरफ्तार किया है, जो लड़कियों को जॉब का झांसा देकर, उनके मोबाइल और पर्स लेकर फरार हो जाता था. आरोपी की पहचान न्यू उस्मानपुर के राजू मुखर्जी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं.
नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव (DCP Deepak Yadav) द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, नौ जून को एक महिला शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस को शिकायत मिली कि जब वो जॉब के लिए अलग- अलग कंसल्टेंसी फर्म में अप्लाई कर रही थी, तो उसकी मुलाकात आरोपी राजू मुखर्जी से हुई. उसने खुद को जॉब एजेंट बताते हुए, जॉब दिलाने का भरोसा दिया. इसके लिए दोनों इंटरव्यू के लिए कनॉट प्लेस पहुंचे.
Connaught Place Police: फर्जी जॉब एजेंट गिरफ्तार, 20 से ज्यादा वारदातों को दिया अंजाम
कनॉट प्लेस पुलिस (Connaught Place Police) ने एक फर्जी जॉब एजेंट को गिरफ्तार (Fake job agent arrested) किया है, जो लड़कियों को जॉब का झांसा देकर, उनके मोबाइल और पर्स को लेकर फरार हो जाता था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में अपराधः विभिन्न इलाकों से एक नाबालिग सहित 5 बदमाश दबोचे गए
आरोपी ने इंटरव्यू से पहले फ्रेश होने को कहा, जिस पर पीड़िता ने भरोसा करते हुए मोबाइल और पर्स उसके हवाले कर, फ्रेश होने वाशरूम चली गयी. वापस लौटने पर, उसे वहां न तो एजेंट मिला और न ही उसका मोबाइल और पर्स. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से आरोपी की तलाश में लग गयी.
सूत्रों से मिली जानकारी और सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान होने पर छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. उसके पास चार मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि वो चुराये गए सामानों को अली नाम के एक शख्स को बेचता था और उसने अब तक फर्जी एजेंट बन कर 20 से भी ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है.