नई दिल्ली:कनॉट प्लेस थाने की पुलिस ने कैश लूट की नियत से एटीएम तोड़ने के आरोप में 1 सख्श को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरबीएल बैंक के मैनेजर की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी सूचना मंगलवार को दी गयी.
डीसीपी नई दिल्ली, ईश सिंघल के अनुसार कनॉट प्लेस थाने की पुलिस ने कैश लूटने के इरादे से एटीएम तोड़ने के आरोप में 1 सख्श को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान भीष्म अय्यर के रूप में हुई है.
गुप्त सूचना से किया गिरफ्तार
आरबीएल बैंक के मैनेजर के द्वारा एटीम के तोड़े जाने की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. हालांकि आरोपी एटीएम से कैश निकलने में नाकाम रहा. मौका-ए- वारदात की जांच और सीसीटीवी के फुटेज से आरोपी की पहचान हुई. वहीं गुप्त सूत्रों की सूचना पर एसआई ओमवीर और हेड कॉन्स्टेबल रामपाल और उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-शकरपुर में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद
पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गयी है. अब तक कि जांच में पुलिस को आरोपी पर पहले से ही दो मामलों के होने का पता चला है.