नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार ने निर्धारित समय के बाद बाजारों को बंद रखने के साथ ही स्विमिंग पूल, मल्टीप्लेक्स, स्पा और लॉन होटलों को बन्द रखने के आदेश दिए हैं. वहीं दूसरी ओर मुरादनगर के असालतनगर गांव में बंद पड़े एक निजी होटल में पार्टी करने पहुंचे दो युवक और दो युवतियों को होटल मालिक सहित मुरादनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
असालतनगर गांव निवासी अंकित ने बताया कि उनके यहां कॉलेज के बच्चों के लिए एक हॉस्टल बनाया गया है, लेकिन फिलहाल कोरोना वायरस के चलते बच्चे अपने घर गए हुए हैं. जिसकी वजह से इस हॉस्टल को होटल का रूप दे दिया गया है.
जहां पर बाहर के लोग आकर पार्टी करते हैं. ऐसे में होटल में पार्टी करने पहुंचे लोगों की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.