दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

दिल्ली पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में बच्चों ने बनाई पेंटिग्स, बांटे गए सर्टिफिकेट - दिल्ली पुलिस सप्ताह के कार्यक्रम में बच्चों को मिला सर्टिफिकेट

दिल्ली के हरिनगर पुलिस ने दिल्ली पुलिस सप्ताह के कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में बच्चों के लिए पेंटिग्स प्रतियोगिता आयोजित कराई, जिसमें इलाके के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. रंगोली प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को खुद हरिनगर थाने के एसएचओ जीत सिंह ने सर्टिफिकेट बांटे और उनकी हौसला अफजाई भी की.

Children got certificates in Delhi Police Week program
दिल्ली पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में बच्चों ने बनाई पेंटिग्स

By

Published : Feb 22, 2021, 8:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के हरिनगर पुलिस ने सोमवार को दिल्ली पुलिस सप्ताह के कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में बच्चों के लिए पेंटिग्स प्रतियोगिता आयोजित कराई, जिसमें इलाके के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. इस दौरान बच्चों ने पेटिंग्स बनाई, जिसके लिए बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिए गए. वहीं विजेता बच्चों को सर्टिफिकेट के साथ इनाम भी दिया गया.

सप्ताह कार्यक्रम के जरिए हुआ जनसंपर्क

दिल्ली पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में जनरथ के जरिए हरिनगर पुलिस ने लोगों से जनसंपर्क भी किया. साथ ही स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा. दिल्ली पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में हरिनगर थाने के एसएचओ जीत सिंह, हेडकॉन्स्टेबल सतीश सोलंकी, दीप चंद, कॉन्स्टेबल शिव चरण, चेतराम, और जितेंदर भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस सप्ताह: आर के पुरम में हुआ कार्यक्रम, गुलाब देकर लोगों का किया गया स्वागत

सर्टिफिकेट के साथ हुई हौसला अफजाई

रंगोली प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को खुद हरिनगर थाने के एसएचओ जीत सिंह ने सर्टिफिकेट बांटे और उनकी हौसला अफजाई भी की. दिल्ली पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत हर रोज दिल्ली पुलिस की तरफ से अलग-अलग तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं लोगों को जागरूक करने के साथ ही बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:-बच्चों ने गाने गाकर जीता पुलिस का दिल

दिल्ली पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का 22 फरवरी को होगा समापन

दिल्ली पुलिस सप्ताह कार्यक्रम 16 फरवरी से शुरू हुआ था. इस कार्यक्रम का समापन का 22 फरवरी को किया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने 74वें स्थापना दिवस के रूप में मनाया है. दिल्ली में पुलिस की तरफ से सेवा सप्ताह के तौर पर पूरी दिल्ली में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया और लोगों के साथ बेहतर तालमेल के लिए इलाके में जाकर कई सामाजिक प्रोग्राम भी किए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details