दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

छावला थानाः लापता लड़की को पुलिस ने किया बरामद - लापता लड़की को पुलिस ने किया बरामद

छावला थाने (Chhawla police station)की पुलिस ने गुमशुदा 19 साल की लडक़ी (missing girl)को ढूंढ (find) निकाला है. पुलिस ने नजफगढ़ से लापता लड़की की सूचना पर, ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया.

छावला थाना
छावला थाना

By

Published : Jun 3, 2021, 10:43 PM IST

नई दिल्लीःछावला थाने (Chhawla police station) की पुलिस ने गुमशुदा 19 साल की लडक़ी (missing girl ) को ढूंढ (find) निकाला है. पुलिस ने नजफगढ़ से लापता लड़की की सूचना पर, उसके ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया.

लापता लड़की को पुलिस ने किया बरामद

द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा (DCP Santosh Meena) के अनुसार, छावला थाने की पुलिस को नजफगढ़ निवासी लड़की के परिजन द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली. इसके बाद हेड कांस्टेबल विनय और उनकी टीम को लड़की की तलाश में लगाया गया. पुलिस ने लोकल इनफॉर्मर को एक्टिवेट करते हुए डोर टू डोर जाकर, लोगों से पूछताछ शुरू की. सूत्रों से मिली जानकारी और टेक्निकल सर्विलेंस की सहायता से पुलिस ने नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला. पुलिस ने आधिकारिक कार्रवाई के बाद लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें-South West Delhi: घर में घुसकर रिटायर्ड आर्मी मेन की गला घोंटकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details