दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

ऑटो लिफ्टिंग मामले में 1 आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, बाइक बरामद - दिल्ली के छावला का ऑटो लिफ्टिंग का मामला

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में छावला थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. जिसके पास से पुलिस ने चोरी की गई बाइक भी बरामद की है.

Chhawla police caught a accused in auto lifting case
छावला थाना

By

Published : May 5, 2021, 1:26 PM IST

नई दिल्ली: छावला थाने की पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. जिसके पास से पुलिस ने चोरी की गई बाइक भी बरामद की है.

छावला थाना
डीसीपी द्वारका, संतोष कुमार मीणा के अनुसार छावला पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल विनय और कॉन्स्टेबल रामस्वरूप की टीम ने छावला इलाके से चुराई गई बाइक को खेड़ा डाबर से बरामद कर लिया है. साथ ही इस मामले में एक शख्स को भी हिरासत में लिया है. जिसकी पहचान ऋषि शर्मा के रूप में हुई है, जो खेड़ा डाबर का ही रहने वाला है.


ये भी पढ़ें:-पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ 2 गिरफ्तार 1 फरार, पुलिस कर रही तलाश

टेक्निकल सर्विलांस की मदद से बाइक बरामद

छावला पुलिस ने इस मामले में लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलेंन्स का सहारा लेकर बाइक बरामद की है. साथ ही एक आरोपी को भी हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए शख्स को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नोटिस देकर छोड़ दिया और आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details