दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

Lady Hardinge Hospital: नर्स को बताया क्राइम ब्रांच से हूं, फिर ऐसे दिया वारदात को अंजाम - नर्स से धोखाधड़ी का मामला दिल्ली

दिल्ली में कुछ कार सवार बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच (crime branch) का बताकर लेडी हार्डिंग अस्पताल(Lady Hardinge Hospital) की सीनियर नर्स से ठगी की. जिसके बाद कार सवार बदमाश नर्स को अक्षरधाम बस स्टॉप(Akshardham Bus Stop) पर उतारकर चले गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

cheating with senior nurse of Lady Hardinge Hospital by telling him crime branch
ठगी

By

Published : Jun 10, 2021, 3:44 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 6:55 AM IST

नई दिल्ली: लेडी हार्डिंग अस्पताल(Lady Hardinge Hospital) की सीनियर नर्स के साथ क्राइम ब्रांच का झांसा देकर ठगी का मामला(cheating case delhi) सामने आया है. कार सवार बदमाशों ने नर्स का गोल्ड चेन, अंगूठी लेने के साथ ही एकाउंट से 50 हजार भी निकाल लिया. सीमापुरी थाना पुलिस(Seemapuri police station) ने पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक महिला नर्स ब्यूला पी. बारला (45) परिवार समेत दिलशाद कॉलोनी में रहती हैं. वह लेडी हार्डिंग में सीनियर नर्स हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर सीमापुरी डिपो पर बस के लिए खड़ी थी. एक लड़का आकर बात करने लगा. लड़के ने कनॉट प्लेस जाने की बात कही.

इसी बीच एक कार आकर रुकी, जिसमें दो लड़के सवार थे. उनमें से एक लड़के ने शिवाजी स्टेडियम का रास्ता पूछा, तो उन्होंने इशारा कर बता दिया. उनके बगल में खड़ा लड़का बोल पड़ा कि कहा जाना है और कार में बैठ गया. ब्यूला से भी बैठने को कहा, तो वह सवार हो गईं.


थोड़ी देर में कार के आगे बैठा लड़का बोला कि वो क्राइम ब्रांच से हैं. जांच के नाम पर एटीएम पिन और फोन नंबर पूछने लगा, तो बगल वाले लड़के ने बता दिया. जबकि ब्यूला ने एटीएम पिन बताने से मना कर दिया. जिसके बाद बदमाश ने नर्स को धमकाकर जबरन पूछ लिया.

ये भी पढ़ें:-नालंदा में बैठ दिल्ली के लोगों से कर रहे थे ठगी, खाते के सहारे बदमाशों तक पहुंची क्राइम ब्रांच

इसके बाद एक लिफाफा देकर कीमती सामान रखने को कहा. बगल वाले लड़के ने एटीएम कार्ड और कुछ पैसे रखे, तो ब्यूला ने भी एटीएम कार्ड, गोल्ड चेन और अंगूठी डाल दी. बदमाश उन्हें अक्षरधाम बस स्टॉप पर उतारकर चले गए. जिसके बाद नर्स ब्यूला ने जब बैंक जाकर पता किया, तो खाते से 50 हजार निकल चुके थे. फिलहाल सीमापुरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 6:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details