नई दिल्ली:कम समय में रकम डबल करने के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया गया. इस मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. उसके तीन साथियों को क्राइम ब्रांच पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार 15 अगस्त 2017 को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ठगी का मामला दर्ज किया गया था. शिकायतकर्ता गोपाल सिंह एवं अन्य लोगों ने आरोप लगाया था कि एक कंपनी के निदेशकों ने उन्हें अपनी कंपनी में रुपए लगाने का झांसा देकर मुनाफे का लालच दिया.
उन्हें बताया गया कि उनके द्वारा जमा कराई गई राशि कुछ ही समय में दोगुनी हो जाएगी. इसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया गया. लगभग 8 करोड़ रुपए लेकर यह कंपनी एवं उसके निदेशक फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ें:ठगी के मामले में तीन गिरफ्तार, फेक डील करके लगाया ढाई लाख का चूना
फरार चल रहा आरोपी साकेत से गिरफ्तार
मामले की जांच के दौरान आर्थिक अपराध शाखा को पता चला कि आरोपियों ने जानबूझ के लोगों को झांसा देकर उनके साथ ठगी की है. लोगों से लगभग 8 करोड़ रुपए लेकर वह फरार हुए हैं. उन्होंने ना केवल दिल्ली बल्कि कोलकाता स्थित अपने दफ्तर को भी बंद कर दिया है. इस मामले में अमरेंद्र प्रसाद सिंह, भारत कुमार राय और चेयरमैन संजय कुमार को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में आरोपी गोपाल दलपति मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था. उसने अपना पता भी बदल लिया था. आर्थिक अपराध शाखा ने एक गुप्त सूचना पर उसे साकेत के पास से गिरफ्तार कर लिया.
सर्टिफिकेट पर करवाते थे हस्ताक्षर
गिरफ्तार किया गया आरोपी गोपाल हाई स्कूल तक पढ़ा है. वह बिरला सन लाइफ कंपनी में इससे पहले एजेंट की नौकरी करता था. इस कंपनी के निदेशकों ने उसे अपने साथ काम करने के लिए मिला लिया और इस कंपनी में डायरेक्टर बनाया. उससे केवल सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करवाए जाते थे.
यह भी पढ़ें:103 फीसदी बच्चों को तलाशने में मिली कामयाबी, पुलिस कमिश्नर की पहल का असर