नई दिल्ली/गाजियाबाद : पॉश इलाके में घर के बाहर बच्चों के साथ मौजूद महिला से बदमाश ने सोने की चेन छीन ली. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वारदात का तरीका देखकर कोई भी सहम सकता है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करने में भी देरी की. अभी तक बदमाश का कोई सुराग नहीं है.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके का है, जहां पर एक महिला अपने बच्चों के साथ घर के बाहर खड़ी हुई थी. इसी दौरान बाइक सवार बदमाश इलाके में रेकी करता है. उसे बाइक पर कई बार आते-जाते देखा जा सकता है. देखते ही देखते वह मौका पाकर महिला के गले में मौजूद सोने की चेन छीनकर फरार हो जाता है. महिला ने बदमाश का पीछा करने की भी कोशिश की मगर बदमाश बाइक पर था और फरार हो गया. पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद यह साफ है कि बदमाश में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. वारदात बीती 11 तारीख की है. CCTV भी पुलिस को सौंप दिया गया. मगर पुलिस ने FIR दर्ज करने में 2 दिन का वक्त लगा दिया. बीती रात पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है.
गाजियाबाद : महिला के गले से छीनी चेन, बदमाश फरार, सामने आया वीडियो - गाजियाबाद चेन की लूट
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है.
लाइव वीडियो