नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में भैंस लूट की वारदात हुई है. मामला निवाड़ी इलाके का है. यहां के रहने वाले किसान मंगू गिरी का कहना है कि वो अपनी सभी भैंसे उनके तबेले में बांध कर रखते हैं. कुछ बदमाश यहां पर लाठी-डंडों से लैस होकर आए और सभी लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद मौके से चार भैंस, दो बछड़े और एक भैंसा लूट कर ले गए.
मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है, लेकिन भैंस लूटने की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. कुछ बदमाश आए और तबेले में से भैंस खोल कर ले गए. पुलिस निवाड़ी इलाके के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है.
यह भी पढ़ेंः-द्वारका पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार, 3 मोबाइल और स्कूटी बरामद
लगातार भैंसे हैं निशाने पर
इससे पहले भी कुछ दिन पहले मुरादनगर इलाके से भैंस चोरी की खबर सामने आई थी. उस मामले में भी पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ पाई. लेकिन अब मुरादनगर के पास निवाड़ी से भैंस को जबरन ले जाने की वारदात से साफ हो गया है कि कोई पशु चोर और लुटेरों का गैंग इस इलाके में काम कर रहा है, जो लगातार ऐसे किसानों के पशुओं को निशाना बना रहा है जो गांव के सुनसान हिस्से के आस-पास रहते हैं.
'भैंस के साथ चला गया रोजगार'
किसान के लिए उसके पशु उसका रोजगार होते हैं. इस मामले में भी यही सामने आया है. दूध बेचने का काम करने वाले किसान की भैंस चोरी होने से उनका रोजगार भी छिन गया है. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. आगे की रोजी रोटी का संकट भी गहरा सकता है. देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे किसान के पशु बरामद कर पाती है.