दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

BSF ने मानव तस्करों से नाबालिग लड़की को बचाया - बीएसएफ

भारतीय सीमा में बांग्लादेशी मानव तस्कर घुसपैठ कर प्रवेश करना चाह रहे थे. जिसमें बीएसएफ ने बॉर्डर एरिया से एक नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया है.

BSF rescues minor girl from human traffickers
बीएसएफ

By

Published : Apr 1, 2021, 9:21 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 5:50 PM IST

नई दिल्ली: बीएसएफ ने बॉर्डर एरिया से एक नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया है, जिसे बांग्लादेशी मानव तस्कर घुसपैठ कर भारतीय सीमा में प्रवेश करना चाह रहे थे. हालांकि घुसपैठ की कोशिश कर रहे बाकी लोग वापस भागने में सफल रहे.


BSF को मिली थी इसकी सूचना

बीसएफ अधिकारियों को मानव तस्करों के भारत में घुसपैठ कर सीमा में प्रवेश होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिस आधार पर बीएसएफ घात लगा कर तैयारी में बैठ गए. जैसे ही उन्होंने बांग्लादेश से भारत के बॉर्डर पर कुछ हलचल देखा वो हरकत में आ गए.


ये भी पढ़ें:-सीमापार कर भारत में घुसी बांग्लादेशी महिला, बीएसएफ ने मानवीय आधार पर छोड़ा

BSF की मूवमेंट को देखकर भागने लगे लोग

हालांकि बीएसएफ के मूवमेंट को देख कर घुसपैठ की कोशिश में लगे सारे लोग, तो वापस बांग्लादेश की तरफ भाग खड़े हुए. लेकिन एक नाबालिग लड़की नाकाम रही, जिसे बीएसएफ ने हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें:-पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने 17 लोगों को पकड़ा, मवेशी जब्त

ब्यूटी पार्लर में काम कराने लाया था बॉर्डर पर

हिरासत में ली गयी लड़की ने बताया कि उसे पार्लर में काम दिलाने के नाम पर बॉर्डर पर ले जाया जा रहा था. बीएसएफ ने मानवीय आधार पर सद्भावना दिखाते हुए नाबालिग लड़की को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया.

Last Updated : Apr 16, 2021, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details