नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केसाउथ बंगाल बॉर्डर पर बीएसएफ ने सोने की स्मगलिंग कर रहे तस्करों को पकड़ा है, जिनकी पहचान अशरफुल शेख और नाशिर मंडल के रूप में हुई है. इनके पास से बीएसएफ ने सोने के 4 बिस्किट बरामद किए हैं, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 22 लाख 75 हजार रुपये है.
यह भी पढ़े:द्वारका: AATS ने महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार
466 ग्राम है सोने का वजन
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, पकड़े गए सोने का वजन 466 ग्राम है, जिसे बॉर्डर पोस्ट नताना से स्मगल किया जा रहा था. बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल के खुफिया शाखा ने 17 फरवरी को इस तस्कर के बारे में जानकारी दी थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए जवानों ने पहले अशरफुल शेख को सोने के चार गोल्ड बार के साथ पकड़ लिया. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह स्मगलिंग नाशिर मंडल नाम के एक व्यक्ति के कहने पर करता है, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर जवानों ने नाशिर मंडल को भी पकड़ लिया.
यह भी पढ़े:दादरी में गोवंश तस्करी: मुठभेड़ में गैंग का सरगना गिरफ्तार
दोनों स्मगलर कस्टम के हवाले
बीएसएफ ने पकड़े हुए सोने और दोनों स्मगलर को कस्टम के हवाले कर दिया है, ताकि वह मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर सके.