दिल्ली

delhi

सोने के 15 बिस्किट के साथ BSF ने तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2021, 5:23 PM IST

बीएसएफ ने सोने की स्मगलिंग कर रहे एक तस्कर को पकड़ा है, जिसकी पहचान आलोक विश्वास के रूप में हुई है. इसके पास से बीएसएफ ने सोने के 15 बिस्किट बरामद किए हैं, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 86 लाख 54 हजार रुपये है.

BSF caught smuggler of gold smuggling  in delhi
गिरफ्तार

नई दिल्ली: साउथ बंगाल बॉर्डर पर बीएसएफ ने सोने की स्मगलिंग कर रहे एक तस्कर को पकड़ा है, जिसकी पहचान आलोक विश्वास के रूप में हुई है. इसके पास से बीएसएफ ने सोने के 15 बिस्किट बरामद किए हैं, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 86 लाख 54 हजार रुपये है.

1 किलो 749 ग्राम है सोने का वजन

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, पकड़े गए सोने का वजन 1 किलो 749 ग्राम है, जिसे नॉर्थ परगना जिले के सुतिया बॉर्डर पोस्ट से स्मगल किया जा रहा था. पूछताछ में इस तस्कर ने बताया कि वह यह स्मगलिंग गोविंदों सरकार नाम के एक व्यक्ति के कहने पर करता है, जो उसी के गांव का रहने वाला है. इतना ही नहीं उसने यह भी बताया कि गोविंदो बांग्लादेश से सोना लाकर उसे देता था. वह भारत में सोना स्मगल करने के लिए अपने साले को वह सोना दे देता था. बीएसएफ ने पकड़े हुए सोने और स्मगलर को कस्टम के हवाले कर दिया है, ताकि वह मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details