नई दिल्लीः बिंदापुर इलाके (Bindapur area) में एक युवती से पर्स और मोबाइल छीनकर (snatching purse mobile from girl) भागे एक बदमाश को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया ( Police arrested snatcher ) है. आरोपी के पास से छीना गया मोबाइल और पर्स बरामद कर लिया गया है.
बिंदापुरः युवती से पर्स व मोबाइल छीनकर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने दबोचा - आरोपी गिरफ्तार
बिंदापुर पुलिस (bindapur Police) ने युवती से पर्स और मोबाइल छीनकर (snatching purse mobile from girl) भाग रहे आरोपी को गिरफ्तार (arrested snatcher) कर लिया है. उसकी पहचान रंजीत उर्फ हन्नी के रूप में हुई है.
बिंदापुर पुलिस