दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

बदरपरः मोबाइल लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, चार मामले सुलझे - बदरपुर मोबाइल चोर गिरफ्तार

लूट के 9 मोबाइल के साथ दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपर थाने की पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. स्थानीय पुलिस चार मामले सुलझाने का दावा कर रही है.

badarpur police arrested three mobile thief
बदरपुर मोबाइल चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2021, 12:29 AM IST

नई दिल्लीःदक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपर थाने की पुलिस टीम ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने 9 मोबाइल फोन बरामद किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 4 मामले सुलझाने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शुभम, अनिल और किशोर के रूप में हुई है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 3 दिसंबर को एक एक व्यक्ति ने बदरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने कहा था कि जब वह ताजपुर पहाड़ी पर आए, तो 3 लड़के आए और उनका मोबाइल लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

यह भी पढ़ेंः-प्रेम नगर: दो कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद

बदरपुर एसएचओ विजय पाल दहिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की. पुलिस टीम ने लूटे गए मोबाइल को टेक्निकल सर्विलांस पर लगाया. 18 जनवरी को मोबाइल ताजपुर पहाड़ी इलाके में एक्टिव पाया गया, जिसके बाद मनोज नाम के युवक से पूछताछ की गई. उसने बताया कि वह मोबाइल को शुभम नाम के लड़के से खरीदा है.

उसके बाद शुभम को पुलिस ने पकड़ा और उसके निशानदेही पर अनिल और किशोर को भी पकड़ा लिया गया. गीरफ्तार तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके पास अपने आजीविका के लिए कोई काम नहीं था. इसीलिए वह जल्द पैसा कमाने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details