दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

आसिफ हत्याकांड: मुख्य आरोपी गुरुग्राम से गिरफ्तार, नेपाल भागने की थी तैयारी - प्रदीप पटवारी नेपाल भागने की फिराक

आसिफ हत्याकांड (Asif Murder Case) के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी प्रदीप पटवारी अपने एक दोस्त के साथ बिहार के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था.

आसिफ हत्या मुख्य आरोपी प्रदीप पटवारी गिरफ्तार
आसिफ हत्या मुख्य आरोपी प्रदीप पटवारी गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2021, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:आसिफ हत्याकांड (Asif Murder Case) में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रदीप पटवारी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया. प्रदीप पटवारी के अलावा एक और आरोपी पुलिस के हाथ लगा है.

आरोपी प्रदीप पटवारी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो बिहार के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था. इससे पहले की वो अपने इस मकसद में कामयाब हो पाता पुलिस ने उसे गुरुग्राम से दबोच लिया. अब पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेनी की तैयारी में है ताकि उनके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार और हत्या की वजह का खुलासा किया जा सके.

आसिफ हत्याकांड मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रदीप पटवारी ने पूछताछ में बताया कि आसिफ और उसकी स्कूल टाइम से ही रंजिश चल रही थी, जिसे लेकर पटवारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 मई को आसिफ के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर थी.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम के इस पॉश इलाके में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, आरोपी विदेशों में बैठे लोगों को बनाते थे शिकार

थाना प्रभारी के मुताबिक आसिफ और हत्या का मुख्य आरोपी पटवारी दोनों ही अपराधी किस्म के व्यक्ति थे. दोनों की लंबे वक्त से रंजिश चल रही थी. बता दें कि पुलिस आसिफ हत्याकांड में इससे पहले 10 और आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिन्हें भोंडसी जेल भेजा गया गै. वहीं मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को अब गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. अब भी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details