नई दिल्ली:अशोक विहार मर्डर केस में तीनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी शिनाख्त संदीप जैन, संजय और सुनील के तौर पर हुई है. पुलिस तीनों से लगातार पूछताछ कर रही है.
बता दें कि नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके में सनसनीखेज डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था. यहां एक का शव फॉर्च्यूनर कार में मिला. जबकि, दूसरे मृतक का शव फैक्ट्री से मिला. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस वारदात को गुरुवार रात अंजाम दिया गया था.
पुलिस को देर रात वारदात की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि अशोक विहार के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री में कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता का शव मिला पड़ा है. जबकि, उनके दोस्त अमित गोयल का शव फॉर्च्यूनर कार में तिमारपुर इलाके में है. दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई थी.
ये भी पढ़ें-अशोक विहार में हुए डबल मर्डर का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार