नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के नंद ग्राम इलाके में बदमाशों ने दो ज्वेलरी कारोबारियों से लाखों के जेवरात लूट लिए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने वारदात अंजाम देने के लिए हवाई फायर किया था.
बता दें कि दोनों ज्वेलरी कारोबारी दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे. वहीं बदमाशों ने करीब 4 किलो चांदी और ढाई सौ ग्राम सोना लूटा है. अभी तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं.
'करीब 22 लाख रुपये के गहनों की हुई लूट'
हालांकि पुलिस ने आकलन तो नहीं बताया है कि टोटल जेवरात की कीमत क्या रही होगी. लेकिन आकलन के मुताबिक करीब 22 लाख रुपये की कीमत लूट के सामान की मानी जा रही है. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी भी कब्जे में लिया है. जिसमें बदमाशों का सुराग पुलिस के हाथ लगा है. लेकिन अब तक इससे आगे की जानकारी पुलिस ने साझा नहीं की है. बदमाशों की संख्या 3 बताई जा रही है, जो दो बाइक पर आए थे. हालांकि पीड़ित ने सिर्फ एक बाइक को देखा था, लेकिन तीन आरोपी देखे गए हैं.