दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

द्वारका: एंटी नारकोटिक्स ने बरामद किया 43 किलो गांजा, 5 आरोपी गिरफ्तार - एंटी नारकोटिक्स ने गांजा तस्कर गिरफ्तार किये

दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड ने 43 किलो गांजा और 16 लाख रुपये बरामद किये हैं. इसके साथ ही 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

accused arrested
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : May 12, 2021, 8:15 PM IST

नई दिल्ली:नारकोटिक्स स्कवायड की पुलिस टीम ने ड्रग्स तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 43 किलो गांजा भी बरामद किया है.

एंटी नारकोटिक्स ने बरामद किया गांजा

नारकोटिक्स स्क्वाड ने गांजा सेलर को किया गिरफ्तार

द्वारका जिले के डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल ने तस्करी कर गांजे की सप्लाई के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर टोटल 43 किलो गांजे के साथ 16 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों की पहचान डाबड़ी के तेजवार रावत, सागरपुर के निखिल कुमार, पालम गांव के ईशु उर्फ कपिल, हरि नगर के हरविंदर सिंह और ककरौला के मयंक धवन उर्फ काका के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंःएएसआई ने स्मारकों को 31 मई तक बंद रखने का लिया फैसला

संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर आरोपी पकड़ में आया

एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाबड़ी के महावीर एन्क्लेव के पास शक के आधार पर आरोपी तेजवार रावत की जांच में पुलिस को उसके पास से 2 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुए. आरोपी उसे सप्लाई करने के लिए निकल था.

आरोपी की निशानदेही पर बाकी आरोपी पकड़ में आये

आरोपी तेजवार ने खुद को सेलर बताते हुए पुलिस को इसके सप्लायर निखिल और ईशु के बारे में बताया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनके घर से 22 किलो 620 ग्राम गांजा और 16 लाख रुपये बरामद किया. इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

दोनों की निशानदेही पर 2 अन्य हुए गिरफ्तार

गिरफ्त में आये दोनों मुख्य आरोपी निखिल और ईशु की निशानदेही पर शिलांग से तस्करी कर लायी गई 17 किलो 800 ग्राम की एक और खेप बरामद की गई. इसके साथ ही दो और आरोपी मयंक और हरविंदर को भी हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details