नई दिल्लीः द्वारका डिस्ट्रिक्ट की एंटी नारकोटिक्स सेल ने दिल्ली सिविल डिफेंस वालंटियर को गांजा तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए तस्कर की पहचान गोविंद के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ स्थित दिचाऊं एन्क्लेव का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस टीम ने 23 किलो 290 ग्राम गांजा भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ेंः-नोएडा: जिला बदर बदमाश शराब तस्करी में गिरफ्तार, अवैध शराब और गाड़ी बरामद
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार इस गांजा तस्कर के बारे में पुलिस टीम को 12 फरवरी को जानकारी मिली थी कि यह विशाखापट्टनम से अवैध गांजे के साथ दिल्ली आने वाला है. मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर राम किशन, सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, जगत सिंह, कॉन्स्टेबल मनीष और सोनू की टीम ने इसे ट्रेस करना शुरू किया.