नई दिल्ली: अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और टीएसआर के अन्य कागजात बरामद किए गए हैं. उनकी पहचान राहुल उर्फ रोबोट, निखिल जोशी और फिरोज अहमद के रूप में की गई है. तीनों दक्षिणपुरी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पीड़ित ने की थी शिकायत
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पीएस अंबेडकरनगर में डकैती की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली. पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. यहां शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पीएसआर चलाता है. जब उसने तीन यात्रियों को दिल्ली के डी ब्लॉक, दक्षिणपुरी के पास छोड़ा, तो उनमें से एक ने अचानक मफलर से गला घोट दिया. दूसरे ने हाथ पकड़ लिया और तीसरे व्यक्ति ने जबरन उसकी जेब से 100 रुपये की नकदी और कुछ दस्तावेज लूट लिए. इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और परमिट थे. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.