दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

दक्षिणी पूर्वी दिल्लीः वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस

वाहन चोरी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान अकील के रूप में हुई है. उसकी गिरफ्तारी दक्षिण पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ द्वारा की गई.

Vehicle theft accused
वाहन चोरी का आरोपी

By

Published : Feb 20, 2021, 2:48 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने वाहन चोरी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अकील के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंःदिल्लीः हाई कोर्ट व निचली अदालतों में 15 मार्च से नियमित सुनवाई

आरोपी के बारे में मिली थी गुप्त सूचना
डीसीपी, साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 18 फरवरी को जिले के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस सूचना वाली जगह पर तैनात थी. रात तकरीबन 11 बजकर 30 मिनट पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोएडा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया. उसको रोकने के लिए कहा गया, तो वह यूटर्न लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसको पकड़ लिया. उसकी पहचान अकील के रूप में हुई. जब उसके मोटरसाइकिल के कागजात चेक किए गए, तो वह जैतपुर थाना क्षेत्र से चोरी पाई गई, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी अकील ने बताया कि वह नशे का आदी है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details