नई दिल्लीःबाबा हरिदास नगर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है. आरोपी के टीएसआर से पुलिस ने 768 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की हैं, जिसे पुलिस ने टीएसआर सहित जब्त कर लिया है.
पुलिस हिरासत में शराब तस्करी का आरोपी, 768 क्वार्टर शराब बरामद - बाबा हरिदास नगर पुलिस
द्वारका जिले की बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने शराब तस्करी मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने उसके टीएसआर सहित 768 क्वार्टर अवैध शराब जब्त कर ली है.
![पुलिस हिरासत में शराब तस्करी का आरोपी, 768 क्वार्टर शराब बरामद accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11817725-1007-11817725-1621423274281.jpg)
पैट्रोलिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा
पुलिस ने शकरपुर के टी- पॉइंट के पास पैट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध लग रहे एक टीएसआर को जब रोक कर तलाशी ली, तो उसमें प्लास्टिक शीट से ढके शराब के कार्टूनों देखा, जिसे खोलने पर 768 क्वार्टर शराब बरामद की गईं.
हरियाणा से शराब लाकर रणहौला में करता था सप्लाई
आरोपी लॉकडाउन को देखते हुए ज्यादा पैसे कमाने की नीयत से हरियाणा से तस्करी कर शराब को लाता था और रणहौला इलाके में सप्लाई करता था. इस बार भी वो शराब की सप्लाई के लिए रणहौला ही जा रहा था, पर पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.