नई दिल्ली:दक्षिण पूर्व जिले के जामिया नगर थाना पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद जिया के रूप में की गई है. इसके पास से दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है.
जामिया नगरः वाहन चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ने जामिया नगर में वाहन चोर को किया गिरफ्तार
जामिया नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मोहम्मद जिया के रूप में की गई है.
आरोपी 2017 से दे रहा था चोरी की वारदातों को अंजाम
दक्षिण पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम को वाहन चोर को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया था. इस दौरान 30 जनवरी को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जामिया नगर एसएचओ इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में एक युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की. आरोपी ने बताया कि वह साल 2017 से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है.
ग्रामीण इलाकों में बेचता था वाहन
पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह जल्द पैसा कमाने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता था. इसके बाद चोरी की वाहनों को ग्रामीण क्षेत्रों में बेच दिया करता था. गिरफ्तार आरोपी पर पंद्रह मुकदमें दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं.