नई दिल्लीः आउटर डिस्ट्रिक्ट के नारकोटिक्स टीम ने वर्जित पदार्थ रखने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 10 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. उसकी निशानदेही पर अन्य 30 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया गया है.
बाहरी दिल्ली में 40 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
आउटर डिस्ट्रिक्ट के नारकोटिक्स टीम ने वर्जित पदार्थ रखने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 10 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.वहीं उसकी निशानदेही पर और गांजा जब्त किया गया.
चेकिंग के दौरान पकड़ में आया
आउटर जिले के डीसीपी परविंद्र सिंह ने बताया कि जब आउटर डिस्ट्रिक्ट की टीम गाड़ियों की चेकिंग में नजफगढ़ के बक्करवाला मोड़ पर लगी हुई थी. उनकी नजर तेज रफ्तार बाइक सवार पर पड़ी, जो उनकी तरफ आ रहा था. पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा दिया, लेकिन बाइक सवार ने निकलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम की मुस्तैदी की वजह से वह भाग नहीं पाया. तलाशी में उसके पास से 10 किलो 40 ग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक सहित गांजे को जब्त कर, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंःLNJP अस्पताल में कोरोना मरीजों से मिले स्वास्थ्य मंत्री, दिये आवश्यक निर्देश
गुरुग्राम का रहने वाला है आरोपी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विकास कश्यप के रूप में हुई है. वह रहने वाला तो गुरुग्राम का है, लेकिन अभी द्वारका के सेक्टर-3 में रह रहा है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घुम्मनहेड़ा गांव से 30 किलो 100 ग्राम गांजा और बरामद किया है.