नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दादरी थाना पुलिस ने एसटीएफ नोएडा यूनिट के साथ थाना क्षेत्र के नगला नैयनसुख के पास से एक ऐसे शातिर वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अपनी भाभी के चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में वोट देने का लालच देकर उन्हें शराब बांटने का काम कर रहा था. आरोपी के पास से पैसे भी बरामद हुए हैं, जो उसके जरिए वोटरों के बीच बांटा जाना था.
आरोपी को कुछ दिन पूर्व जब शराब बांटे जाने की सूचना पर पुलिस पकड़ने आई, तो वह फायर करके मौके से फरार हो गया था. पुलिस तब से लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. जिला पंचायत सदस्य का चुनाव आरोपी के सगे भाई रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर मनोज की पत्नी लड़ रही है. जिसे जिताने का के लिए पैसे और शराब बांटी जा रही थी.
शराब बांटते एक आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी की पहचान मुकेश उर्फ मुक्की के रुप में हुई है. जो दादरी का ही रहने वाला है. अभियुक्त मुकेश उर्फ मुक्की 11 अप्रैल को ग्राम नगला नैनसुख में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में अपने पक्ष में वोट डलवाने को लेकर गांव के लोगों को अवैध शराब बांट रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर वह फायर कर मौके से भाग गया था. आरोपी द्वारा मतदाताओं को बांटने हेतु लाई गई अवैध शराब 5 पेटी हरियाणा मार्का को बरामद किया गया. जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पर आईपीसी धारा 307 और धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत है.
ये भी पढ़ें:-दादरी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, दूसरा फरार