दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

अलीपुर : PNB बैंक का एजेंट बताकर लोगों से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार - पीएनबी का एजेंट बताकर लोगों से ठगी अलीपुर

दिल्ली के थाना अलीपुर(Alipur delhi) इलाके में पीएनबी बैंक का एजेंट(Agent of PNB Bank) बनकर लोगों से ठगी करने वाला आरोपी(cheaters arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान दीपक शर्मा उर्फ अनवर अली के रूप में हुई है.

accused-arrested-for-cheating-people-by-pretending-to-be-pnb-agent-in-alipur-delhi
जालसाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2021, 5:04 AM IST

नई दिल्ली: अलीपुर थाना पुलिस(Alipur police station) ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पीएनबी बैंक का एजेंट(Agent of PNB Bank) बताकर निर्दोष और भोले भाले लोगों को बैंक की नीलाम संपत्ति को फर्जी तरीके से बेचने का काम करता था.

जालसाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि अलीपुर थाना पुलिस को एक शिकायत मिली, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी से बैंक की नीलामी की हुई संपत्ति का कुछ हिस्सा खरीदा है, जो करीब 4:30 सौ गज है. जिसकी कीमत करीब ₹59 लाख है, जिसमें से 31 लाख रुपये पहले ही बैंक में जमा हैं और बाकी की राशि 45 दिनों के अंदर देनी है.

ये भी पढ़ें:-ठगी कर बैंक अकाउंट से निकाले पैसे, जांच में जुटी पुलिस

इसके तहत विश्वास दिलाने के लिए आरोपी ने शिकायतकर्ता महिला को दस्तावेज भी दिखाएं. जिसके बाद उस महिला को यकीन हो गया. आरोपी ने महिला को बताया कि शेष राशि पंजाब नेशनल बैंक रिकवरी ऑफिस(Punjab National Bank Recovery Office) में ही जमा की जाएगी. इतने सबूत दिखाने के बाद पीड़ित महिला डील के लिए तैयार हो गई और उन्होंने एक चेक भी जारी कर दिया.



पहले भी आरोपी के खिलाफ जालसाजी के तहत मुकदमा दर्ज

आरोपी दीपक शर्मा उर्फ अनवर अली ने पीड़ित को बताया कि सारे पैसे पूरे होने के बाद ही प्रॉपर्टी उनके नाम की जाएगी, लेकिन तभी उन्हें मालूम पड़ा कि दीपक शर्मा पर जालसाजी का एक केस पहले ही दर्ज है, जो दिल्ली के पांडव नगर थाने में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:-Palam Colony: आर्मी से रिटायर बुजुर्ग के साथ ठगी

महिला की शिकायत करने के बाद अलीपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और एक टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम ने कई जगहों पर पूछताछ की और नंबर की जांच भी की. जिसमें आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने दीपक शर्मा उर्फ अनवर अली नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस लगातार दीपक शर्मा से पूछताछ कर रही है, जिससे इसके जरिए की गई और भी वारदातों का खुलासा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details