नई दिल्ली:नजफगढ़ इलाके में वारदात लगातार रुक रुक कर हो रही है. ऐसा ही एक मामला नजफगढ़ थाने के सामने का आया है, जिसमें एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली चला कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसके बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई.
डीसीपी सन्तोष मीणा के अनुसार मृतक की पहचान सुशील के रूप में हुई है. वह नीलवाल गांव दिल्ली का रहने वाला था और सेवक पार्क में प्रॉपर्टी का बिजनेस करता था. पुलिस वारदात स्थल से लेकर आसपास के इलाकों की कई सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें भी लगा दी है.
नजफगढ़ में डीलर की गोली मारकर हत्या - एक युवक की गोली मारकर हत्या नजफगढ़
दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. वहीं नजफगढ़ इलाके में कुछ बदमाशों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी.
गोली मारकर डीलर की हत्या
ये भी पढ़ें:-बवाना थाना इलाके में सिविल डिफेंस के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करके आगे की छानबीन कर रही है. साथ ही लोकल पुलिस के साथ जिले के स्पेशल यूनिट की टीम को भी इस मामले को सुलझाने और बदमाशों को पकड़ने के लिए लगा दिया गया है.