दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

North West Delhi: छह वारदातों को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार - बदमाश गिरफ्तार उत्तर पश्चिम जिला दिल्ली

उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस(North West District Police) की स्पेशल स्टाफ टीम(special staff team) ने तीन बदमाशों(crooks) को किया गिरफ्तार. जिन्होंने एक ही रात में सेंट्रो कार में सवार होकर 6 वारदातों को अंजाम दिया था.

3 notorious accused arrested in north west delhi
बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2021, 4:22 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम जिला पुलिस(North West District Police) की स्पेशल स्टाफ टीम(special staff team) ने दो घंटे के भीतर हत्या एवं लूटपाट की 6 वारदातें को अंजाम देने वाले 3 कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार(3 notorious accused arrested) किया है. इन बदमाशों ने पहले शालीमार बाग(Shalimar Bagh) में चोरी करने की कोशिश की और जब उन्हें किसी के जगने पर पकड़ने का डर हुआ, तो उन्होंने हवाई फायरिंग(aerial firing) कर मौके से फरार हो गए.

तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

इसके बाद बदमाशों ने नेताजी सुभाष प्लेस(Netaji Subhash Place) इलाके में लूटपाट की वारदात(robbery) को अंजाम दिया. फिर बसई दारापुर इलाके में एक ट्रक चालक से लूटपाट करने की कोशिश की और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी. इन वारदातों के बाद भी बदमाशों ने राजधानी दिल्ली में जमकर कोहराम मचाया. यह लोग दिल्ली की कई जगहों पर वारदात को अंजाम देकर मौका ए वारदात से फरार हो गए.

टेक्निकल सर्विलेंस से मिली कामयाबी

इन मामलों को सुलझाने के लिए एक टीम बनाई गई, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर अमित कुमार कर रहे थे. लगातार वारदात की जगह पर सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया और टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली गई, जिसमें पुलिस को एक सुराग मिला.

ये भी पढ़ें:-उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस के हत्थे चढ़े 5 आरोपी, 29 लाख रुपए बरामद

जिसके बाद पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर पहुंची, जहां उन्हें एक आम के बाग में 3 लोग मिले. जिनकी पहचान रिजवान, नशीर और शमशाद के तौर पर हुई. पूछताछ करने पर पूरा मामला साफ हो गया और पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.


एक साथ 6 वारदातों को दिया अंजाम

पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने खुलासा किया कि जब सेंट्रो कार से एक के बाद एक लगभग 6 वारदातों को अंजाम दिया था. वह कार इन्होंने बुराड़ी इलाके से चुराई थी. आरोपियों ने वारदातों को अंजाम देने के बाद कार को भी जला दिया, जिसे फिलहाल पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details