नई दिल्लीः द्वारका साउथ थाना पुलिस टीम ने ब्लाइंड लूट की वारदात को सुलझाते हुए 3 नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उनके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.
पुलिस ने बताया कि द्वारका साउथ थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसमें पीड़ित प्रकाश चंद्र ने बताया कि उसके ऑफिस से घर वापसी के दौरान सेक्टर-7 के पास 3-4 लड़के अचानक, उसके पास आये. इसके बाद उनका बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन, पर्स, बैंक कार्ड्स और नकद 2,200 रुपये थे.