दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

द्वारकाः ब्लाइंड लूट केस में हिरासत में 3 नाबालिग - द्वारका में लूट की वारदात

द्वारका साउथ पुलिस टीम ने ब्लाइंड लूट की वारदात को सुलझाते हुए 3 नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है. उन्होंने सेक्टर-7 के पास एक शख्स ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Dwarka police station
द्वारका साउथ थाना

By

Published : Apr 14, 2021, 5:26 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका साउथ थाना पुलिस टीम ने ब्लाइंड लूट की वारदात को सुलझाते हुए 3 नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उनके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है.

ब्लाइंड लूट में हिरासत में तीन

पुलिस ने बताया कि द्वारका साउथ थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसमें पीड़ित प्रकाश चंद्र ने बताया कि उसके ऑफिस से घर वापसी के दौरान सेक्टर-7 के पास 3-4 लड़के अचानक, उसके पास आये. इसके बाद उनका बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में लैपटॉप, मोबाइल फोन, पर्स, बैंक कार्ड्स और नकद 2,200 रुपये थे.


ये भी पढ़ेंःदिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत कोरोना पॉजीटिव, ट्वीट कर दी जानकारी


एसएचओ राकेश डडवाल की पुलिस टीम ने इनफॉर्मर और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की. आखिरकार 3 नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया. अब पुलिस पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नाबालिगों ने और कहां वारदात को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details