दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

नाबालिग सहित 3 बदमाश गिरफ्तार, वारदातों का लगाया अर्द्धशतक - सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नाबालिग सहित 3 आरोपी

दिल्ली में लूट, झपटमारी और चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में पुलिस ने लूट करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 5 मोटरसाइकिल और एक जिम ट्रेनिंग बैग भी बरामद किया है.

3 accused including a minor arrested by Civil lines Police of Delhi
बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2021, 6:17 PM IST

नई दिल्ली: पुलिस ने सड़क पर खड़ी बाइक के नंबर के आधार पर नाबालिग सहित 2 को पकड़ा, तो पागल गैंग का खुलासा हुआ. उसके बाद गैंग के 2 और बदमाश गिरफ्तार हुए. साथ ही कई हथियार भी मिले. दोनों मुख्य आरोपियों पर 24 की उम्र में 37 और 21 की उम्र में 20 मामले दर्ज हैं.

दोनों मुख्य आरोपियों पर 24 की उम्र में 37 और 21 की उम्र में 20 मामले दर्ज हैं.

बताया जा रहा है कि यह लोग पागल की तरह बात-बात पर गोली मारते थे. सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम ने एक नाबालिग सहित जिन दो आरोपियों को पकड़ा था, उनसे पूछताछ के बाद दो और आरोपियों को पकड़ा है. पता चला कि ये सभी पागल गैंग के सदस्य हैं. उन्होंने लगभग एक दर्जन लूट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया था.

नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि सिविल लाइंस पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ा था. इनके पास से पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 5 मोटरसाइकिल और एक जिम ट्रेनिंग बैग भी बरामद किया था.

ये भी पढ़ें:-ठक-ठक गैंग के मास्टरमाइंड सहित पांच गिरफ्तार, 3 पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद

12 मार्च को जब पीड़ित मजनू का टीला बस स्टैंड के पास जयपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गन पाइंट पर मोबाइल लूट लिया. उसके बाद कंधे से उसका बैग छीनने की कोशिश करने लगे, जिसका उसने विरोध किया, तो उनमें से 1 ने उसके पैर में दो गोलियां मार दीं, लेकिन हड़बड़ाहट में 1 बाइक वहीं पर छोड़ गए.

ये भी पढ़ें:-दक्षिण दिल्ली: फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद

चोरी के वाहनों पर देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस टीम ने उसी बाइक के आधार पर जांच शुरू की, तो पता चला कि वह बाइक भी इस घटना से कुछ घंटे पहले ही चुराई गई थी. कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने और जांच के बाद पुलिस ने आरोपी आकाश उर्फ भल्ला को सबसे पहले गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें:-पंजाबी बाग पुलिस ने एक शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार

उसके साथ नाबालिग को भी पकड़ा था. पूछताछ में पता चला कि हिरासत में लिए गए नाबालिग के भाई भी पहले से ही अपराध में शामिल रहे हैं. वे नाबालिग भाई को भी इसमें लाना चाहते थे. हिरासत में लिए गए नाबालिग और गिरफ्तार आकाश ने मिल कर कई वारदातों को अंजाम दिया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने साहिल उर्फ एजाज और साहिल उर्फ फ़ज़ल को भी गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें:-कोटला मुबारकपुर पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन को पकड़ा


दोनों मुख्य आरोपियों पर 57 मामले दर्ज
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे पुलिस की नज़र में न आ जाएं, इसलिए वारदात को अंजाम देने के लिए अलग-अलग बाइक का इस्तेमाल करते थे, वह भी चोरी की हुई. साहिल उर्फ एजाज़ पर 37 मामले हैं, जबकि उसकी उम्र मात्र 24 साल है. इसका दूसरा साथी साहिल उर्फ फ़ज़ल, जिसकी उम्र 21 है और मामले 20 हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details