नई दिल्ली: पुलिस ने सड़क पर खड़ी बाइक के नंबर के आधार पर नाबालिग सहित 2 को पकड़ा, तो पागल गैंग का खुलासा हुआ. उसके बाद गैंग के 2 और बदमाश गिरफ्तार हुए. साथ ही कई हथियार भी मिले. दोनों मुख्य आरोपियों पर 24 की उम्र में 37 और 21 की उम्र में 20 मामले दर्ज हैं.
बताया जा रहा है कि यह लोग पागल की तरह बात-बात पर गोली मारते थे. सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम ने एक नाबालिग सहित जिन दो आरोपियों को पकड़ा था, उनसे पूछताछ के बाद दो और आरोपियों को पकड़ा है. पता चला कि ये सभी पागल गैंग के सदस्य हैं. उन्होंने लगभग एक दर्जन लूट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम दिया था.
नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि सिविल लाइंस पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ा था. इनके पास से पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 5 मोटरसाइकिल और एक जिम ट्रेनिंग बैग भी बरामद किया था.
ये भी पढ़ें:-ठक-ठक गैंग के मास्टरमाइंड सहित पांच गिरफ्तार, 3 पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद
12 मार्च को जब पीड़ित मजनू का टीला बस स्टैंड के पास जयपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गन पाइंट पर मोबाइल लूट लिया. उसके बाद कंधे से उसका बैग छीनने की कोशिश करने लगे, जिसका उसने विरोध किया, तो उनमें से 1 ने उसके पैर में दो गोलियां मार दीं, लेकिन हड़बड़ाहट में 1 बाइक वहीं पर छोड़ गए.
ये भी पढ़ें:-दक्षिण दिल्ली: फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस बरामद