दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

नांगलोईः डबल मर्डर से फैली सनसनी, दिन दहाड़े दिल्ली में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या - नांगलोई में डबल मर्डर

नांगलोई फाटक के पास दिन दहाड़े कई राउंड फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई है. घटना की वजह आपसी रंजिश बताया जा रहा है. एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है.

Crying family
रोते बिलखते परिजन

By

Published : Mar 1, 2021, 9:58 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नांगलोई फाटक के पास दिन दहाड़े कई राउंड फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. हमलावरों ने 2 लोगों को गोली मार दी. घायलों को नजदीक के संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बाबर नाम का लड़का भी घटना में घायल हुआ है.

डबल मर्डर से फैली सनसनी

फरार हैं आरोपी

मृत व्यक्तियों की शिनाख्त सलीम और जाकिर के रूप में हुई है. परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जाकिर और सलीम नाम के युवक की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का आरोप नदीम, शकील और रहीस पर है. सभी वारदात के बाद से फरार हैं.

परिवार के अनुसार ,सलीम की मार्केट में मीट शॉप है. घटना के वक्त सलीम दुकान पर मौजूद थे. तभी हमलावरों के साथ मृतक का पहले झगड़ा हुआ, फिर उन्होंने मंदिर के ऊपर लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया. इसके बाद कई राउंड गोली चला दी. परिजनों के मुताबिक, झगड़े का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःपहली बार भुगतान के साथ वैक्सीनेशन, देखिए क्या है प्रक्रिया और कैसा रहा अनुभव

एक को पुलिस ने दबोचा

जिले के एडिशनल डीसीपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के बाद फरार आरोपी रईस ने पुलिस पर भी फायर किया. उसे पुलिस ने दबोच लिया है. रईस के पास से 1 पिस्टल और 2 कारतूस बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details