नई दिल्ली/नोएडा :विधायक के नाम पर फर्जी मोहर और हस्ताक्षर करके आधार कार्ड बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को थाना क्षेत्र के नई आबादी के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से आधार कार्ड बनाने के तमाम उपकरण बरामद करने के साथ ही दादरी विधायक और दिल्ली के एक विधायक की फर्जी मोहर बरामद किए गए हैं. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल, आरोपी दादरी के विधायक तेजपाल नागर और दिल्ली के विधायक हाजी यूनुस के नाम की फर्जी मोहर लगाकर आधार कार्ड के फार्म पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी करते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शोएब मलिक और सरफराज है. दोनों कस्बा दादरी के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से कम्प्यूटर, 2 प्रिंटर , 1 लैपटॉप, 1 फिंगरप्रिंट मशीन, 1आई स्केनर, 2 फर्जी मोहरस, 16 आधार कार्ड के फर्जी फार्म और 6 हजार 130 रुपये नकद बरामद किया गया है.