दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

दो-दो विधायकों के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़ा, मामले का ऐसे हुआ खुलासा - दादरी पुलिस स्टेशन

विधायक के नाम पर फर्जी मोहर बनाकर आधार कार्ड बनाने का मामला सामने आया है. पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी का है. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 28, 2021, 10:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :विधायक के नाम पर फर्जी मोहर और हस्ताक्षर करके आधार कार्ड बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को थाना क्षेत्र के नई आबादी के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से आधार कार्ड बनाने के तमाम उपकरण बरामद करने के साथ ही दादरी विधायक और दिल्ली के एक विधायक की फर्जी मोहर बरामद किए गए हैं. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, आरोपी दादरी के विधायक तेजपाल नागर और दिल्ली के विधायक हाजी यूनुस के नाम की फर्जी मोहर लगाकर आधार कार्ड के फार्म पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी करते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शोएब मलिक और सरफराज है. दोनों कस्बा दादरी के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से कम्प्यूटर, 2 प्रिंटर , 1 लैपटॉप, 1 फिंगरप्रिंट मशीन, 1आई स्केनर, 2 फर्जी मोहरस, 16 आधार कार्ड के फर्जी फार्म और 6 हजार 130 रुपये नकद बरामद किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

एडिशनल DCP ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय के अनुसार, पूरे मामले की शिकायत दादरी विधायक तेजपाल नागर के बेटे दीपक नागर ने थाने पर सूचना दी थी कि दादरी में जन सेवा केंद्र पर मेरे पिता के नाम की मोहर लगाकर आधार कार्ड तैयार किया जा रहा है और उससे पैसा वसूला जा रहा है. इसके बाद मौके पर दबिश देकर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा:30 सितंबर तक नहीं लगवाए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तो होगी कार्रवाई

इसे भी पढ़ें:मंगोलपुरी : ऑटो लिफ्टर गिरोह के 7 हिस्ट्रीशीटर सहित 8 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details