नई दिल्लीः चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल टर्मिनल (Anna International Terminal) पर कस्टम अधिकारियों ने 70 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी महिला सिटीजन को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से कतर एयरवेज की फ्लाइट से दोहा होते हुए इंडिया के चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे.
चेन्नई कस्टम (Chennai Custom) ने हेरोइन के स्मगलिंग की सूचना पर शक के आधार पर महिलाओं को रोक कर पूछताछ की, तो दोनो घबराहट में सही से जवाब नहीं दे पाई. कस्टम ने जब उनके ट्रॉली बैग को स्कैन किया, तो उसमें फॉल्स बॉटम का पता चला, जिसमे प्लास्टिक के 4-4 पैकेट छिपाकर रखा गया था. हेरोइन की कीमत भारतीय रुपयों में 70 करोड़ है.