दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

रेमेडेसीवर की कालाबाजारी के आरोप में 1 शख्स गिरफ्तार, 2 इंजेक्शन बरामद - black marketer of Remedesiver arrest in delhi

दिल्ली पुलिस के आउटर-नॉर्थ जिले के स्पेशल स्टाफ ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी के आरोप में 1 शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2 इंजेक्शन बरामद किये गए हैं.

Remedesiver
रेमेडेसीवर

By

Published : May 7, 2021, 4:20 PM IST

नई दिल्लीःइस कोरोना महामारी में जहां एक तरफ लोगों को जान बचाना मुश्किल हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इस मौके का फायदा उठाकर कुछ लोगों द्वारा खूब ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है. ऐसे ही एक मामले में रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में आउटर-नॉर्थ के स्पेशल स्टाफ ने एक शख्स को पकड़ा है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली कोरोना: पिछले 24 घंटे में 335 की मौत, 25% से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर


स्पेशल स्टाफ ने ट्रैप लगा पकड़ा

आउटर-नॉर्थ जिले के डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार, स्पेशल स्टाफ के एसआई जयवीर, एसआई संदीप और कांस्टेबल विकास की टीम ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन के कालाबाज़ारी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे पुलिस ने ट्रैप लगाकर पकड़ा. उसकी पहचान कपिल देव के रूप में हुई है. वह सराय काले खां का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 रेमडेसीवर इंजेक्शन बरामद किये हैं.


सूत्रों से मिली सूचना पर दबोचा

पुलिस ने सूत्रों से मिली कालाबाज़ारी की सूचना पर कस्टमर बनकर उसके व्हाट्सएप नंबर पर कांटेक्ट किया. उससे 2 इंजेक्शन की मांग की. इस पर आरोपी ने दो इंजेक्शन की कीमत 1 लाख रुपये बताया. पुलिस ने आरोपी को रोहिणी में इंजेक्शन डिलीवर करने को कहा. वहां पुलिस ने आरोपी को इंजेक्शन सहित दबोच लिया.


महामारी का फायदा उठा कर बनाना चाहता था पैसा

पुलिस ने बताया कि आरोपी मेडिकल शॉप चलता है. ज्यादा पैसा कमाने की नीयत से आरोपी लाईफ सेविंग रेमडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने लगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए, आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details