दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नारायणा की आर्चीज फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर - narayna

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नारायणा इलाके की एक आर्चीज फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंच आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई है.

नारायणा की आर्चीज फैक्ट्री में भीषण आग

By

Published : Feb 14, 2019, 9:31 AM IST

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा पाया है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है.

राजधानी में आग लगने का सिलसिला जैसे थम ही नहीं रहा है. मंगलवार के दिन दिल्ली के करोल बाग इलाके के होटल अर्पित पैलेस में आग लगने से17 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं बुधवार को पश्चिमी दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके में 250 झुग्गियां जलकर खाक हो गई. आज यानि गुरूवार को नारायणा इलाके की आर्चीज फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है.

नारायणा की आर्चीज फैक्ट्री में भीषण आग

अभी तक 23 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है. यह बिल्डिंग नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया के सी ब्लॉक में स्थित है. फायर कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना 7:10 पर लगी थी. चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने फोन पर बताया कि मौके पर डिप्टी चीफ फायर ऑफीसर राजेश पवार भी दल बल के साथ पहुंचे हुए हैं और आग बुझाने का काम लगातार चल रहा है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

आग पर राजनीति
लगातार तीन दिन अलग-अलग इलाकों में आग लगने से दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में भी इसका धुंआ उठता दिखा. जहां उत्तरी दिल्ली के मेयर आदेश गुप्ता को निगम के नेता विपक्ष अनिल लाकड़ा करोल बाग के होटल में लगी आग का जिम्मेदार ठहरा कर इस्तीफे की मांग कर रहे थे. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि लगातार आग लगने का असली कारण क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details