दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

फिर लगी आग: बवाना की नेलपॉलिश फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद 9 लोग झुलसे - Fire in Factory

नई दिल्ली: राजधानी के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक नेलपॉलिश फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से करीब 9 लोग घायल हो गए. अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद 9 लोग झुलसे

By

Published : Feb 15, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Feb 15, 2019, 3:36 PM IST

रात करीब 2.45 बजे दमकल को सूचना मिली कि बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को भी घटना स्थल पर भेजा गया.

ज्वलनशील केमिकल के कारण भीषण हुई आग
नेलपॉलिश में ज्वलनशील केमिकल का प्रयोग होता है जिसके चलते आग ने भीषण रुप ले लिया. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर आग की चपेट में आकर झुलस गए. अभी तक 9 लोगों के घायल होने की खबर है. जिन्हें एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी महाऋषि हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद 9 लोग झुलसे

चौथी बड़ी आग
बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार 4 दिन से आग लगने का सिलसिला जारी है. मंगलवार के दिन दिल्ली के करोल बाग इलाके के होटल अर्पित पैलेस में आग लगने से17 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं बुधवार को पश्चिमी दिल्ली के पश्चिमपुरी इलाके में 250 झुग्गियां जलकर खाक हो गई. गुरूवार को नारायणा इलाके की आर्चीज फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मचा और आज यानि शुक्रवार को बवाना की फैक्ट्री में आग लगने से 9 लोग घायल हो गए.
फिलहाल आग लगने के कारणों का सही से पता नहीं लग सका है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Feb 15, 2019, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details