दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा:घर के सामने खड़े होने के विवाद को लेकर युवक को मारी गोली - dispute about standing in front of house

झूठी शान और पुरानी रंजिश में एक युवक ने अपने पड़ोसी हत्या कर दी. कुछ महीने पहले ही दोनों के बीच घर के सामने खड़े होने के लेकर विवाद हुआ था. इसी मामले एक महीने के भीतर ही एक युवक ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया.

youth-shot-dead-over-dispute-about-standing-in-front-of-house-in-noida
घर के सामने खड़े होने के विवाद को लेकर युवक को मारी गोली

By

Published : Jun 16, 2021, 1:31 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: मई माह में घर के सामने खड़े होने की बात को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई, इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बैठ कर समझौता करा दिया गया. लेकिन इस मारपीट में एक युवक ने बदला लेने की ठानी ली और महीने भर के भीतर दूसरे युवक को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी का नाम अजय है.

मृतक के परिजनोंं ने थाने में केस दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलश करते हुए एनटीपीसी रोड के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी अजय के पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल, मोबाइल और कार को पुलिस ने जप्त कर लिया है. आरोपी पर धारा 302/307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मामूली विवाद के चलते युवक द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी ने 11 जून को कर्मवीर नाम के युवक को गोली मारी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

पढ़ें-Paharganj Police: 13 लाख का मोबाइल लेकर फरार हुआ वेंडर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details